UPSC Recruitment 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपके पास ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग की डिग्री है, तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिस्टम एनालिस्ट, डिप्टी कंट्रोलर, असिस्टेंट इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है। कुल 111 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी और आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो 1 मई 2025 तक चलेगी। कौन कर सकता है आवेदन? इस भर्ती प्रक्रिया में वे सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनके पास संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग डिग्री है। यह अवसर खासतौर पर उन युवाओं के लिए है, जो लंबे समय से सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखते हैं। ऐसे करें आवेदन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें: UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। होमपेज पर Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें। अब Online Recruitment Application (ORA) लिंक पर जाएं। जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसका चयन करें। मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ₹25 शुल्क देना होगा। जबकि SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूर्णतः निशुल्क है। कितने पदों पर होगी भर्ती? कुल 111 पद इस भर्ती के तहत भरे जाएंगे। इनमें शामिल हैं: सिस्टम एनालिस्ट – 01 पद डिप्टी कंट्रोलर – 18 पद असिस्टेंट इंजीनियर – 01 पद AE (नौसेना गुणवत्ता आश्वासन) – 07 पद AE (नौसेना गुणवत्ता आश्वासन – मैकेनिकल) – 01 पद संयुक्त सहायक निदेशक – 13 पद सहायक विधायी परामर्शदाता – 04 पद सहायक लोक अभियोजक – 66 पद इन पदों से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। Post Views: 177 Please Share With Your Friends Also Post navigation Post Office Vacancy 2025: पोस्ट ऑफिस में 9000 डाक सेवक, क्लर्क पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया… NTPC Recruitment 2025 : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, 182 पदों पर होगी सीधी नियुक्ति