रिसॉर्ट की आड़ में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 2 से 8 हजार तक चार्ज, थाईलैंड की युवतियों से देह व्यापार

रिसॉर्ट की आड़ में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 2 से 8 हजार तक चार्ज, थाईलैंड की युवतियों से देह व्यापार

सूरत:- ग्रामीण पुलिस ने ओलपाड थाना क्षेत्र के जोथन गांव स्थित अक्षय रिसॉर्ट पर छापा मारकर एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 थाईलैंड की युवतियों को मुक्त कराया और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि रैकेट का मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी अभी फरार हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि रिसॉर्ट के टॉप फ्लोर पर कमरे किराए पर देकर विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था। ग्राहकों से प्रति व्यक्ति ₹2,000 से ₹8,000 तक वसूला जाता था। युवतियों को अलग-अलग वीज़ा पर भारत लाया जाता और सूरत शहर से प्रतिदिन रिसॉर्ट भेजा जाता था। भारी रकम वसूलने के बाद उन्हें बेहद कम हिस्सा दिया जाता था।

पुलिस ने कार्रवाई से पहले एक डमी कस्टमर भेजकर तथ्यों की पुष्टि की। इसके बाद लोकल क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने छापा मारा। रेड के दौरान विदेशी युवतियों के साथ कई पुरुष भी मौजूद पाए गए।गिरफ्तार आरोपियों में रिसॉर्ट मालिक अक्षय भंडारी, मैनेजर रवि सिंह राजपूत और अक्षय उर्फ गोल्डी शामिल हैं। इसके अलावा सूरत, मेहसाणा, बाबरा और विसावदर के ग्राहक भी पकड़े गए हैं। पुलिस का कहना है कि रिसॉर्ट मालिक सीधे तौर पर इस नेटवर्क में शामिल था बिना वैध दस्तावेज के कमरे उपलब्ध कराता था।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!