दो नाबालिग छात्राएं लापता! स्कूल जाने निकली थी दोनों, लेकिन नहीं लौटी वापस कोंडागांव। छ्त्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां दो स्कूली छात्राएं अचानक लापता हो गई है। जिसके कारण गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने भी शिकायत के बाद मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। ग्रामीणों और परिजनों में हड़कंप यह पूरा मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र में आने वाले सोनपुर गांव का है। यहां की दो छात्राएं स्कूल जाने के लिए निकली तो थी, लेकिन वो वापस नहीं लौटी, जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों में हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है। स्कूल से वापस नहीं लौटी दोनों छात्राएं जानकारी के मुताबिक, कक्षा सातवीं की दो छात्राएं शनिवार सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरु की, खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों छात्रा की खोजबीन शुरु कर दी है। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस परिजनों की माने तो एक छात्रा स्कूल ड्रेस और दूसरी छात्रा सिविल ड्रेस में शनिवार को स्कूल जाने के लिए निकली थी, जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उनकी तलाश शुरु की गई। खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस भी दोनों छात्राओं की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है। Post Views: 94 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 5 लोगों की मौके पर मौत; 7 गंभीर घायल CG: बिजली व्यवस्था को मिलेगी ताकत, 7 नए सब-स्टेशन, जामगांव 132 केवी स्टेशन और ट्रांसफार्मर