दुर्ग में निर्माणाधीन नींव के पास कच्ची दीवार भरभरा कर गिरी : दो मजदूरों की दर्दनाक मौत…

दुर्ग में निर्माणाधीन नींव के पास कच्ची दीवार भरभरा कर गिरी : दो मजदूरों की दर्दनाक मौत…

दुर्ग। जिले के धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम हीरेतरा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नींव की खुदाई के दौरान कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?
ग्राम हीरेतरा निवासी गुरुदेव चंदेल ने अपने नए मकान के लिए नींव खुदाई का काम शुरू कराया था। इसके लिए चार मजदूर—कमल नारायण ठाकुर (25), ईश्वरी गायकवाड़ (35), पोषण डांगे और दुर्गेश ठाकुर—को बुलाया गया। सुबह करीब 9 बजे चारों श्रमिक नींव खोदने में जुटे थे। खुदाई के स्थान के ठीक बगल में एक पुराना कच्चा मकान था।

करीब घंटेभर की खुदाई में दो से तीन फीट गहराई बन चुकी थी, तभी अचानक कच्चे मकान की दीवार का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। दीवार के नीचे कमल नारायण और ईश्वरी गायकवाड़ दब गए, जबकि बाकी दोनों मजदूर थोड़ी दूरी पर होने की वजह से सुरक्षित बच निकले।

स्थानीय लोग तुरंत पहुंचे मदद के लिए
हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर दौड़े और डायल 112 पर सूचना दी। भारी मशक्कत के बाद मलबे में दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने कमल नारायण ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल ईश्वरी गायकवाड़ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में जुटी
धमधा थाना पुलिस ने मौके का मुआयना कर मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में दीवार की जर्जर स्थिति और मिट्टी की ढलान को हादसे का कारण बताया जा रहा है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!