17 साल की बच्ची को फेसबुक से फंसाया, ट्रक ड्राइवर ने महीनों तक बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मप्र। नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी ने 09 सितंबर 2025 को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 04 सितंबर को दोपहर लगभग 12 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू की।
थाना प्रभारी जनेह और उनकी टीम ने 04 अक्टूबर 2025 को अपहृता को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गौहनिया से बरामद किया। पीड़िता के बयान में सामने आया कि आरोपी सुजीत कुशवाहा ने उसे बहला-फुसलाकर ट्रक में बैठाकर बैंगलुरु ले गया। वहां से उसने उसे गौहनिया में किराए के कमरे में रखा और इस दौरान कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64 बीएनएस, 5/6 पॉक्सो एक्ट और 3(2)(5) एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
आरोपी सुजीत कुशवाहा पिता केमला प्रसाद कुशवाहा, उम्र 25 वर्ष, निवासी सोहागी, थाना सोहागी, जिला रीवा को 19 अक्टूबर 2025 को सतना से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी जनेह ने बताया कि आरोपी से पीड़िता की पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। आरोपी ट्रक चालक है। उसने किशोरी को बैंगलुरु ले गया बाद में वापस आकर प्रयागराज के गौहनिया में एक किराए के मकान में रहकर उसको साथ में रखा और वहीं पर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।