बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम हिरोलीपारा में 3 से 5 साल उम्र के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सोमवार (21 अक्टूबर) की दोपहर बच्चों के शव तालाब में तैरते मिले, जिससे गांव में मातम छा गया।
मरने वालों में नवीन हपका (3 वर्ष), मनीता हपका (5 वर्ष) और दिनेश कोरसा (3 वर्ष) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। इसी दौरान फूल निकालने के लिए वे पानी में उतर गए और गहरे पानी में डूब गए।
घटना के वक्त नवीन और मनीता के पिता मोटू हपका गाय चराने गए थे। लौटने पर जब उन्होंने बच्चों को नहीं देखा तो तलाश शुरू की। तालाब के किनारे कपड़े तैरते देख उन्होंने ग्रामीणों को बुलाया। तलाश के बाद तीनों के शव तालाब से निकाले गए।
ग्रामीणों के मुताबिक, इसी तालाब में पहले भी डूबने की एक घटना हो चुकी है। हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। मंगलवार को शवों का पोस्टमॉर्टम बीजापुर जिला अस्पताल में किया गया, जिसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। परिजनों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार बच्चों के माथे पर सिक्के लगाए। यह रस्म इस विश्वास से की जाती है कि मृतक की आत्मा को शांति और परलोक की यात्रा में सहारा मिले।
जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है और प्रशासन को तुरंत आर्थिक सहायता देनी चाहिए। नीना ने बताया कि वे परिजनों के साथ कलेक्टर से मिलकर मुआवजे की मांग करेंगी।
दिवाली की खुशियां गम में बदलीं
घटना से एक दिन पहले परिवारों ने साथ मिलकर दिवाली मनाई थी। दूसरे ही दिन बच्चों की मौत की खबर से पूरा गांव शोक में डूब गया।