हैदराबाद:- तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में आज सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. इस सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में 10 पुरुष, 9 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं.
बता दें कि हादसा इस समय हुआ, जब बजरी से लदा एक टिपर, तंदूर डिपो की एक आरटीसी बस से टकरा गया. बताया जा रहा है मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रंगारेड्डी इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और आवश्यक राहत उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने डीजीपी और मुख्य सचिव से फोन पर बात की और उन्हें युद्धस्तर पर चलाए जा रहे राहत कार्यों को जारी रखने और सभी विभागों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने बस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को तुरंत हैदराबाद पहुंचाने और उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने घायलों को बचाने के लिए पर्याप्त एम्बुलेंस और चिकित्साकर्मियों को तैनात करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने उपलब्ध मंत्रियों से भी दुर्घटना स्थल पर तुरंत पहुचने को कहा है.
बता दें कि यह घटना रंगारेड्डी जिलेचेवेल्ला मंडल के मिर्जागुडा के पास हुई. इस हादसे में बजरी का भार बस पर गिरने से कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए. इस दर्दनाक दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई.