सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एसईसीएल के अमेरा कोयला खदान विस्तार का विरोध अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। पिछले दिनों खदान विस्तार का विरोध कर रहे ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प हो गयी थी। जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया। इस दौरान एक महिला सब इंस्पेक्टर नाराज भीड़ के बीच फंस गयी, जिस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और महिला सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करते हुए पत्थरबाजी कर दी। इस दौरान महिला अधिकारी का शील्ड (ढाल) दो हिस्सों में टूट गया। इस घटना का वीडियों अब सामने आया है।
गौरतलब है कि अंबिकापुर जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले एसईसीएल के अमेरा ओपेन कास्ट कोयला खदान का विस्तार जारी है। खदान विस्तार को लेकर 3 दिसंबर 2025 को स्थानीय ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के बीच जोरदार झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाज़ी शुरू हो गयी। इस घटना में जहां कई पुलिस के जवान और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस झड़प के दौरान खदान में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर सुनीता भारद्वाज नाराज भीड़ के बची फंस गयी। जिस वक्त ग्रामीण पुलिस फोर्स पर पत्थरबाजी कर रहे थे, तब फोर्स काफी पीछे हो गयी और सुनीता भारद्वाज ग्रामीणों के काफी करीब मौजूद थी।
इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने महिला पुलिस अधिकारी पर ताबड़तोड़ पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान हाथों में बचाव के लिए ढाल और लाठी थामें महिला पुलिस अधिकारी एक-एक कदम पीछे हटती रही। पुलिस ग्रामीणों को डराने के लिए सायरन बजाते रहे। लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नही हुआ। लगातार हो रही पत्थरबाजी से महिला पुलिस अधिकारी के पास बचाव के लिए मौजूद शील्ड (ढाल) मौके पर ही दो हिस्सों में टूट गया। बावजूद इसके वह बिना किसी भय के इस पत्थरबाजी का सामना करते हुए खुद को बचाती रही। इस दौरान एक पुलिस जवान ने महिला सब इंस्पेक्टर को कव्हर करते हुए बचाकर पुलिस फोर्स के बीच लाया गया।
कलेक्टर ने महिला सब इंस्पेक्टर को किया सम्मानित
इस घटना का वीडियों सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सब इंस्पेक्टर सुनीता भारद्वाज के साहस के चर्चे है। आज अंबिकापुर कलेक्टर विलास भोस्कर ने कलेक्टर कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर महिला सब इंस्पेक्टर का सम्मान कर उनकी इस बहादुरी के लिए बधाई दी। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी अधकारी मौजूद रहे।