आपके शानदार मौका सेल में मात्र इतने में मिल रहा 16GB रैम वाला ये स्मार्टफोन… नई दिल्ली। अगर आप काम बजट में तगड़ा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। 200MP कैमरे वाले फोन GT 8 Pro की पहली सेल आज ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल पर शुरू हो गई है। पहली सेल में यूजर्स को कई तरह के डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। Realme GT 8 Pro के फीचर्सयह अल्ट्रा प्रीमियम फोन 6.79 इंच के क्वाड एडी प्लस (QHD+) डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 2K रेजलूशन के साथ-साथ 144Hz HyperGlow फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसके डिस्प्ले में 7000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने गेमिंग लवर्स के लिए फोन में वेपर कूलिंग सिस्टम समेत कई दमदार फीचर्स दिए हैं। Realme GT 8 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। रियलमी का यह फ्लैगशिप फोन Android 16 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। इसमें 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ 120W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। Realme GT 8 Pro फीचर्सडिस्प्ले 6.79 इंच QHD+, 144Hzप्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5स्टोरेज 16GB रैम, 512GBबैटरी 7000mAh, 120W वायर्ड, 50W वायरलेसकैमरा 50MP + 50MP + 200MP, 32MPOS Android 16, Realme UIइस फोन में 50MP का मेन अल्ट्रा वाइड, 50MP का वाइड एंगल और 200MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए WiFi, Bluetooth, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे। Realme GT 8 Pro की कीमत और ऑफररियलमी का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 78,999 रुपये में आता है। फोन की खरीद पर 5,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंस डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, यूजर्स को 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का लाभ मिलेगा। इसके साथ कंपनी गिफ्ट के तौर पर Deco सेट भी दे रही है। इस फोन के स्पेशल ड्रीम एडिशन की कीमत 79,999 रुपये है। यह एक ही वेरिएंट 16GB RAM + 512GB में आता है। इसके साथ 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑफर किया जा रहा है। Post Views: 62 Please Share With Your Friends Also Post navigation WhatsApp ला रहा बड़ा अपडेट, अब फोन नंबर नहीं, केवल यूज़रनेम से कर सकेंगे सर्च और कॉल मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर…व्हाट्सप्प, टेलीग्राम, सिग्नल समेत ये 8 बड़े ऐप हो जाएंगे बंद