1 नवंबर से ट्रेफिक नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव! अब पुलिसकर्मियों को भी हेलमेट पहनना जरूरी, वरना होगा इतना जुर्माना?

जांजगीर चांपा। सड़क हादसों पर लगाम कसने जांजगीर चांपा पुलिस ने व्यापक जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जिले के सभी थाना और चौकियों में विशेष यातायात अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि 1 नवंबर से जिले के पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। नियम तोड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। वहीं 10 नवंबर के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाली आम जनता पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार कर रहे हैं। इस दौरान गांव, स्कूल, कॉलेज सहित सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को सड़क सुरक्षा से जागरूक किया जाएगा। पुलिस के अनुसार जिले में सड़क दुर्घटनाओं के पांच मुख्य कारणों पर विशेष नजर रखी जाएगी• बिना हेलमेट• तीन सवारी• तेज रफ्तार• ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन• शराब पीकर वाहन चलानापुलिस 10 नवंबर तक विशेष तौर पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जिम्मेदार नागरिक बनने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी।अभियान के मुख्य उद्देश्य• सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत और चोटों में कमी• नागरिकों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ाना• सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देना जैसे हेलमेट, सीट बेल्ट, स्पीड लिमिट• यातायात संकेतों और नियमों की जानकारी देना• सड़क सुरक्षा से जीवन की रक्षा सुनिश्चित करनाजांजगीर पुलिस की अपील• बिना हेलमेट वाहन न चलाएं• तीन सवारी पूरी तरह प्रतिबंधित• शराब पीकर गाड़ी चलाना अपराध• ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें• तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं• मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाएं

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!