फेरे से दो घंटे पहले बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची दुल्हन, बीच सड़क पर ही दोनों ने…, कार में बैठे लड़की के दोस्त ने रिकॉर्ड करके वीडियो कर दिया वायरल
नई दिल्ली :- शादियों का सीजन शुरू होते ही दूल्हा-दुल्हन के मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं। कहीं जीजा-साली के मजाक के वीडियो तो कहीं दूल्हा-दुल्हन के कॉमेडी भरे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो की इस कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर दुल्हन की इस करतूत लोग उन्हें भला बुरा कह रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग दुल्हन की तारीफ भी कर रहे हैं।
दरसअल सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि फेरों से 2 घंटे पहले दुल्हन अपने आशिक से मिलने पहुंची है। दोनों बीच सड़क पर मुलाकात करते हैं और फिर एक दूसरे को गले लगाते हैं। इसके बाद दुल्हन वापस आकर कार में बैठ जाती है और अपने घर के लिए रवाना हो जाती है। इस काम में दुल्हन का साथ उसके दोस्त ने दिया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन शादी का ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दोस्त ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
इस वीडियो को Dr. Sheetal yada नाम के x पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि ”इस वायरल वीडियो में यह दुल्हन अपनी शादी से ठीक 2 घंटे पहले अपने पूर्व प्रेमी से मिलने पहुंच गई। इस वीडियो ने शादी के बाद भी अतीत के रिश्तों में जुड़े रहने के मुद्दे पर बहस छेड़ दी है। अभी के 70% लड़के या लड़की इसी एकमात्र वजह से शादी करने में विश्वास नहीं कर रहे हैं।”
लड़की ने कर दी बड़ी लगती
वहीं, वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि ”अगर लड़का लड़की का प्यार सच्चा है तो उन्हें आपस में शादी करके एक दूसरे का बनना चाहिए अगर बंधन में नहीं बंध सकते तो किसी ओर को भी अपना मत होने दो सही मायनों में मोहब्बत की परिभाषा तो यहीं हैं जितना मैंने मोहब्बत को समझा हैं।” जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है कि ”ऐसा करके लड़की ने गलती तो की ही हैं, ठीक है अगर आपका पहले कोई अफेयर्स था और किसी भी कारण से अब कही और शादी हो रही हैं तो एक अच्छे भविष्य के लिए पिछली बाते दफना कर अभी मिलने नहीं आना चाहिए था , और बहुत बड़ी गलती उस दोस्त की भी हैं जिसने ये वीडीओ बना कर शेयर किया है।