रायपुर। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब अपराधों पर रोक लगाने वाली पुलिस भी इनका शिकार हो रही है। ठीक ऐसा ही मामला रायपुर से सामने आया है। जहां एक आरोपी ने शादी डाॅट काॅम पर दोस्ती कर महिला कांस्टेबल से चार लाख की ठगी कर ली। आरोपी ने महिला कांस्टेबल की फोटो एडिट कर अश्लील तस्वीर में बदल दिया, फिर वायरल करने की धमकी देकर महिला आरक्षक से चार लाख वसूल कर लिया। जानिए मामला ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, शादी डाॅट काॅम पर आरोपी से जान पहचान हुई थी। इस दौरान आरोपी ने खुद को दिल्ली में डाॅक्टर होना बताकर लेडी कांस्टेबल को शादी का झांसा दिया। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। एक दिन आरोपी कांस्टेबल से मिलने के लिए रायपुर पहुंचा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने आरक्षक के साथ बदसलूकी की और फिर वहां से चला गया। आरोपी की हरकत देख महिला कांस्टेबल को उसके उपर संदेह हुआ। महिला कांस्टेबल ने आरोपी के साथ बातचीत करना बंद कर दिया। इस बात से नाराज आरोपी ने महिला आरक्षक की फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो में बदल दिया। इसके बाद आरोपी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। लोक लाज के डर से कांस्टेबल ने आरोपी को करीब 4 लाख दिये। इसके बाद भी आरोपी एक्सटाॅर्शन करने लगा। इतना ही नहीं और रूपये की मांग भी करने लगा। इस बात से दुखी पीड़िता ने इसकी शिकायत पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। Post Views: 42 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: तेज रफ्तार कार 3 बार पलटी, PSC-कैंडिडेट समेत 2 छात्रों की मौत, 4 गंभीर लव मैरिज का दर्दनाक अंत! रायपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर ट्रेन के सामने लगाई छलांग, सुसाइड नोट पढ़कर उड़े पुलिस के होश