स्कूल में तंत्र-मंत्र का खेल! कोयल की बलि से सहमे बच्चे, कक्षाओं में जाने से किया इंकार

स्कूल में तंत्र-मंत्र का खेल! कोयल की बलि से सहमे बच्चे, कक्षाओं में जाने से किया इंकार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से तंत्र-मंत्र का मामला सामने आया है, यहां बोरसी के एक शासकीय स्कूल में असामाजिक तत्वों ने कोयल की बलि दी है। इस घटना के बाद स्कूल का स्टाफ और बच्चे डरे सहमे से हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर की सुबह स्कूल खुलते ही शिक्षकों और छात्रों ने स्टाफ रूम के दरवाजे के सामने खून से सना पक्षी, नींबू, सिंदूर और रंगोली बनी हुई देखी। जिसे देखकर सभी काफी डर गए। शिक्षकों ने टोटके की काट के लिए बैगा को बुलाया और नींबू-अगरबत्ती से पूजा करवाई।

वहीं इस मामले की शिकायत पदमनाभपुर थाना में की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल, आरोपी तांत्रिक और तंत्र क्रिया कराने वाला अज्ञात है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!