रायपुर : जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे सीधे मुलाकात के लिए साय सरकार पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के जरिए गांवों और शहरी क्षेत्र में स्थानीय समस्याएं, शिकायत एवं मांगों को लेकर समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिया जा रहे हैं, लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो सरकार से कुछ अजीबो-गरीब मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके आवेदन की तस्वीरें जमकर वायरल भी हो रही है।

इसी बीच अब धमतरी जिले में एक शख्स ने ऐसा ही दिया है। उन्होंने कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की है। मामला मगरलोड ब्लाक के ग्राम मेघा का है। यहां का रहने वाला युवक यक्ष कुमार ने अपने क्षेत्र की समस्या, शिकायत छोड़ कुरुद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि मैं कुरुद विधायक अजय चंद्रकार को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग करता हूं।

बता दें कि प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। प्रदेश में आवेदन लेने के प्रथम चरण में 12 लाख 80 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। इसमें ऑनलाइन 2 लाख 13 हजार 691 और शिविरों में 9 लाख 13 हजार 788 आवेदन मिले हैं, जबकि शिकायत पेटी में 1 लाख 4 हजार 755 से अधिक आवेदन मिले हैं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!