CG: राज्योत्सव के समापन पर नवा रायपुर में भव्य एयर शो, सूर्य किरण टीम करेगी शानदार प्रदर्शन

रायपुर:- राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्योत्सव के अंतिम दिन 5 नवंबर को नवा रायपुर में रोमांचक एयर शो का आयोजन किया जाएगा। सेंध तालाब के ऊपर भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम आसमान में करतब दिखाएगी। कार्यक्रम सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगा, जिसमें दो चरणों में वायुसेना के हेलीकॉप्टर करतब, 8 हजार फीट से पैरा जंपिंग और शानदार एयरोबेटिक डिस्प्ले होंगे ।सेंध तालाब के आसपास लगभग एक लाख दर्शकों के बैठने की तैयारी की जा रही है।

एयर शो की रिहर्सल 4 नवंबर को होगी, जिसके चलते 4 और 5 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट्स के डिले होने की संभावना है।

एयरफोर्स की तकनीकी टीम 2 नवंबर को रायपुर पहुंची और एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि नौ विमान और दो हेलीकॉप्टर एयर शो में हिस्सा लेंगे। तकनीकी जांच के चलते कुछ फ्लाइट्स की आवाजाही प्रभावित हुई, जिनमें लखनऊ, हैदराबाद, भुवनेश्वर और दिल्ली की उड़ानें शामिल हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!