सरगुजा कलेक्टर अजीत बसंत पहुंचे उदयपुर, राजस्व प्रकरणों व शिक्षा व्यवस्था की ली समीक्षा
उदयपुर (सरगुजा)। सरगुजा कलेक्टर श्री अजीत बसंत ने उदयपुर प्रवास के दौरान तहसील कार्यालय, धान खरीदी केंद्रों एवं फुलचूही हाईस्कूल का निरीक्षण कर प्रशासनिक एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर विशेष जोर देते हुए एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि सुनवाई के पश्चात तत्काल आदेश पारित कर अभिलेख दुरुस्ती की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने नायब नाजिर, कानूनगो तथा तहसील कार्यालय के कर्मचारियों से मुलाकात कर कार्यालयीन दस्तावेजों एवं सेवा पुस्तिकाओं की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही डायवर्सन भूमि से संबंधित बकाया राशि को एक माह के भीतर संबंधित हितग्राहियों से वसूल करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात कलेक्टर श्री बसंत ने फुलचूही हाईस्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया तथा कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से पढ़ाई की स्थिति के बारे में जानकारी ली। परीक्षा में कितने प्रतिशत अंक लाने के सवाल पर छात्रा कल्पना एवं कैलासो ने बेहतर परिणाम लाने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर ने विद्यालय का गेट तत्काल बनवाने के लिए उदयपुर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कोल परियोजना से प्रभावित ग्राम घाटबर्रा के ग्रामीणों ने संपत्ति मुआवजा एवं रोजगार से जुड़ी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। इस पर एसडीएम उदयपुर ने फरवरी माह में टीम गठित कर ग्राम घाटबर्रा में पुनः सर्वे कराने की जानकारी दी।इस अवसर पर एसडीएम उदयपुर श्री बन सिंह नेताम, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद सीईओ श्री वेद प्रकाश गुप्ता, तहसीलदार श्री विकास जिंदल, नायब तहसीलदार श्री आकाश गौतम, कार्यक्रम अधिकारी श्री निलेश जायसवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।