सुस्त पड़ी ‘थामा’ को वीकेंड पर थोड़ी राहत, हर्षवर्धन की ‘दीवानियत’ का 5वें दिन कमाल, निकाल लिया पूरा बजट

सुस्त पड़ी ‘थामा’ को वीकेंड पर थोड़ी राहत, हर्षवर्धन की ‘दीवानियत’ का 5वें दिन कमाल, निकाल लिया पूरा बजट

मुंबई। दिवाली से पहले बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 का राज था. पर दिवाली पर रिलीज हुईं दोनों बॉलीवुड फिल्में भी कांतारा के तूफान के आगे कुछ नहीं कर पाई. अभी भी लगातार फिल्म कमाई कर रही है और कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है. जहां एक ओर दिवाली पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की Thamma रिलीज हुई. तो दूसरी ओर हर्षवर्धन  राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी आई. अब क्योंकि पहले ही हर्षवर्धन की फिल्म को कम स्क्रीन्स मिली थी, तो उनके लिए बड़ी फिल्म के आगे टिकना मुश्किल था. लेकिन कम कमाई होने के बावजूद वो बजट निकालने में कामयाबी हासिल कर चुके हैं. लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे एक्टर को लेकर माहौल सेट है.

‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ ही थामा भी रिलीज हुई थी. जिसकी कमाई वीकेंड पर भी खास बढ़ी नहीं है. पिक्चर ने पांचवें दिन 13 करोड़ का बिजनेस किया है. जो बिल्कुल पिछले दिन के मुकाबले ज्यादा है, क्योंकि फ्राइडे कलेक्शन 10 करोड़ रहा था. पर वीकेंड में हर्षवर्धन राणे की फिल्म का भी जादू चल गया. जानिए कितने कमाए हैं और कम कमाई के बाद भी पांच दिनों में बजट कैसे निकल गया?

एक दीवाने की दीवानियत’ ने कितने छापे?
सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने शनिवार को 5.75 करोड़ का कारोबार किया है. जो वीकेंड के हिसाब से काफी कम है. क्योंकि उससे एक दिन पहले भी 5.5 करोड़ का कारोबार किया था. लेकिन संडे को उम्मीद है कि फिल्म का बिजनेस बढ़ेगा. क्योंकि अब पिक्चर पूरी तरह से प्रॉफिट में आ गई है. दरअसल हर्षवर्धन की फिल्म का बजट ही 35 करोड़ रुपये था. अब क्योंकि भारत से ही पांच दिनों में टोटल 34. 69 करोड़ की कमाई हो चुकी है. हालांकि, पहले दिन फिल्म ने 9 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन 7.75 करोड़, तीसरे दिन 6 करोड़ और चौथे दिन 5.5 करोड़ का बिजनेस हुआ.

दरअसल चार दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर से 35.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. जबकि, ओवरसीज कलेक्शन 1.50 करोड़ रुपये रहा है. अब पांचवें दिन के हिसाब से वर्ल्डवाइड कलेक्शन और भी बढ़ गया होगा. हालांकि, यह इसलिए भी सक्सेसफुल मानी जा रही है, क्योंकि हर्षवर्धन की बाकी फिल्मों से आगे निकल गई है. साथ ही पॉपुलर जोड़ियों वाली लव स्टोरी फिल्मों से ज्यादा अच्छा परफॉर्म करने में सफल रही. देखना होगा कि संडे को फिल्म का कलेक्शन कितना रहता है?

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!