इंदौर। एक हिंदू नाबालिग लड़की का ब्रेनवाश करने का सनसनीखेज मामला इंदौर के हीरानगर इलाके में सामने आया है। करणी सेना के पदाधिकारियों का आरोप है कि फ़िल्म द केरला स्टोरी की तर्ज पर नाबालिक का ब्रेन वाश किया गया । संगठन के लोगो ने एक मुस्लिम युवक को नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा और उसे हीरानगर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है और उत्तर प्रदेश के बांदा से इस नाबालिग को भगाकर लाया था। दरअसल, आरोपी सरफराज, जो महाराष्ट्र का निवासी है, इस नाबालिग लड़की के साथ कई सालों से रह रहा था। इस दौरान नाबालिग ने एक बच्चे को भी जन्म दिया था, जिसे आरोपी सरफराज ने कहीं फेंक दिया है। जब करणी सेना के पदाधिकारियों को इस पूरे मामले की सूचना मिली, तो उन्होंने हीरानगर इलाके से आरोपी सरफराज और नाबालिग को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। जिसमें करणी सेना के पदाधिकारियों का आरोप है कि उनके पूछताछ किए जाने पर, आरोपी सरफराज ने स्वीकार किया कि वह फिल्म द केरला स्टोरी की तर्ज पर ही यह सब कर रहा था। उसका इरादा नाबालिग का ब्रेनवाश कर उसे किसी अन्य स्थान पर ले जाना था। यह भी सामने आया है कि आरोपी नाबालिग को बांदा से भगाकर लाया था और महाराष्ट्र सहित कई अन्य जगहों पर उसे अपने साथ लेकर गया था। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी सरफराज पर महाराष्ट्र में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस इंदौर पहुंची और सरफराज को अपने साथ महाराष्ट्र ले गई है। वहीं जिस नाबालिग को पुलिस के सुपुर्द किया गया था, उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दर्ज थी। इसी सिलसिले में आज उत्तर प्रदेश पुलिस नाबालिग के पिता के साथ इंदौर के हीरानगर थाने पहुंची। यह पूरा प्रकरण अब बाल कल्याण समिति के समक्ष लंबित है। उत्तर प्रदेश पुलिस अब समिति के सामने उपस्थित होकर बच्ची को अपने साथ उत्तर प्रदेश लेकर जाएगी। इसके बाद, वर्तमान में इंदौर में दर्ज प्रकरण के अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश में आरोपी सरफराज के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। Post Views: 114 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दीपावली के पहले मिलेगा वेतन… CG Weather Update: प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक… सुबह कोहरे के साथ हल्की सर्दी महसूस होने लगी