स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकैट, शॉपिंग मॉल में किराए के कमरे में हो रहा था ये गन्दा काम मेरठ :- मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र में एक लोकप्रिय अस्पताल के पास स्थित एक इमारत में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने के आरोप में पुलिस ने जागृति विहार निवासी विकास त्यागी को गिरफ्तार किया है। मामले की जाँच के बाद एएसपी अंतरिक्ष जैन ने गिरफ्तारी की है। विकास त्यागी पर अपनी एक संपत्ति में अवैध संचालन को बढ़ावा देने का आरोप है। यह संपत्ति त्यागी गढ़ रोड स्थित सम्राट शॉपिंग मॉल की पहली और तीसरी मंजिल के मालिक हैं। पहली मंजिल लगभग एक साल पहले राजवीर (फिरोजपुर, पंजाब निवासी) नामक व्यक्ति को किराए पर दी गई थी। कंप्यूटर सेंटर की आड़ में स्पा सेंटर सीओ अभिषेक तिवारी के अनुसार, राजवीर ने पहली मंजिल पर एफेबल कंप्यूटर सेंटर स्थापित किया था। हालाँकि, जाँच में पता चला कि इस कंप्यूटर सेंटर की आड़ में एक स्पा सेंटर चलाया जा रहा था, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर वेश्यावृत्ति के लिए किया जा रहा था। त्यागी का अपना व्यवसाय, पिनो कूलर्स एडवरटाइजिंग एजेंसी, उसी इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित है। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने पुष्टि की है कि नौचंदी थाने में दर्ज मामले में विकास त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। Post Views: 74 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: रद्द हुए राशन कार्ड वालों के लिए खुसखबरी…फिर से मिलेगा राशन, बस करना होगा ये काम दोस्त बना दरिंदा, 20 हजार के लिए गला घोंटकर बेरहमी से मार डाला