बीजेपी नेता के होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश…2 सालों तक बंधक बनाकर हवस के भेड़ियों को बेचा युवती का जिस्म जबलपुर : जबलपुर में एक भाजपा नेता पर असम निवासी युवती से जबरन देह व्यापार करवाने का आरोप लगा है। आरोपी का नाम अतुल चौरसिया है जो अतिथि होटल का संचालक है और भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष भी है। आरोपी के चंगुल से छूटी युवती ने आपबीती सुनाते हुए शिकायत की जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, सामने आए वीडियो किसी डांस बार का नज़ारा नहीं है बल्कि संस्कारधानी जबलपुर में स्थित एक होटल का है। ये नजारा जबलपुर के गढ़ा इलाके में स्थित अतिथि होटल का है जिसका संचालक भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया है। आरोप है कि, अतुल अपनी इस होटल में लोगों की रातें रंगीन करवाया करता था। यहां पार्टी तो होती थी, लेकिन उनकी आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा भी चलाया जाता था। दरअसल, ये आरोप असम निवासी एक युवती ने लगाया है। युवती का कहना है कि वो साल 2023 में काम की तलाश में जबलपुर आई थी। यहां शीतल दुबे नाम की एक महिला ने उसकी मुलाकात अतुल चौरसिया से करवाई। अतुल ने उसे होटल में काम का झांसा दिया, लेकिन फिर उसे होटल में बंधकर बनवाकर उससे जबरन देह व्यापार करवाया जाने लगा। जिसके बाद अतुल के चंगुल से छूटी युवती ने आपबीती सुनाते हुए पुलिस से शिकायत की। पीड़िता ने भाजपा नेता अतुल चौरसिया के होटल में देह व्यापार का जो घिनौना काम करवाया जाता था उसमें युवती को हवस के भेड़ियों के आगे परोसने के बदले , रूम रेंट के अलावा 2 से 5 हजार रुपए लिए जाते थे। ये राशि भी पीड़िता को देने के बजाय उससे होटल में मारपीट की जाती थी, लेकिन आरोपी के चंगुल से छूटी पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद गढ़ा थाना पुलिस ने आरोपी की होटल अतिथि पर छापामार कार्रवाई करते हुए संचालक भाजपा नेता अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस युवती को होटल संचालक से मिलवाने वाली महिला की तलाश में जुटी हुई है। इधर युवती की शिकायत के बाद आरोपी होटल संचालक और भाजपा नेता अतुल चौरसिया ने पीड़िता को अपनी बहन जैसा बताते हुए अपने ऊपर लगे आरोप नकार दिए, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। Post Views: 369 Please Share With Your Friends Also Post navigation CSP ख्याति मिश्रा के परिवारजनों – बच्चों को पुलिसकर्मियों ने ही पीटा, महिला थाने में ले जाकर किया टॉर्चर, खुद सीएम को लेना पड़ा एक्शन Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर, वैन और टैंकर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत