डबल मर्डर से सनसनी : दंपति की बेरहमी से हत्या, आंगन में मिली खून से लथपथ लाशें, तीन मासूमों के सिर से उठा साया…
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंड्रा में एक दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। आश्रित ग्राम कपाटडेरा में देर रात एक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल पैदा कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सिंह राठिया (35 वर्ष) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (30 वर्ष) के शव सोमवार रात उनके घर के आंगन में खून से लथपथ हालत में पाए गए। शवों के आसपास खून के छींटे और संघर्ष के निशान यह दर्शा रहे थे कि हत्यारों ने बेहद निर्ममता से वारदात को अंजाम दिया है।
मृतक दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं—एक बच्चा स्कूल जाता है, जबकि दो की उम्र सिर्फ डेढ़ साल और नौ महीने बताई जा रही है। इस जघन्य हत्याकांड ने इन मासूमों के सिर से माता-पिता का साया हमेशा के लिए छीन लिया।
घटना की सूचना ग्राम भेंड्रा के सरपंच हेम सिंह राठिया और कोटवार ने तत्काल घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
सूत्रों के मुताबिक, वारदात में दो लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि हत्या का संबंध पारिवारिक विवाद से जुड़ा हो सकता है।
थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कराई। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और संदेहियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रायगढ़ ने जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, पुलिस टीम सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है और जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।