रायपुर। जिले के अमलीडीह पुलिस कॉलोनी से बुधवार सुबह बड़ी खबर सामने आई है। यहां कॉलोनी के सामने खाली प्लॉट में पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल की लाश गमछे से फांसी पर लटकी मिली। घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव को नीचे उताकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल शराब पीने का आदी था और पिछले 17 महीनों से पुलिस लाइन से गैरहाज़िर चल रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। Post Views: 61 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 5 लोगों की मौके पर मौत; 7 गंभीर घायल पुलिस विभाग में फेरबदल: एक साथ 5 थाना प्रभारियों के तबादले से पुलिस महकमें में हड़कंप..