नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्ती निकली है। जिसके तहत कुल 2964 पदों पर भर्तियां की जाएगी। बता दें कि, इसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 29 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता, जिसमें एकीकृत दोहरी डिग्री (आईडीडी) शामिल है। साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे।

आयु सीमा

आवेदक की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 30 अप्रैल 2025 से की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और EWS कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 750 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांद श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाएं।
यहां SBI CBO Recruitment 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें।
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!