Sasur raped his Bahu : अपनी ही बहू पर बिगड़ी ससुर की नीयत, कई बार बुझाई अपनी हवस, जानकर पति के उड़े होश

रिश्ते हुई शर्मसार : पिता समान ससुर ही बना हैवान अपनी बहू पर बिगड़ी नियत कई बार बुझाई अपनी हवस पति पर भी कराया हमला और दी जान से मारने की धमकी

Sasur raped his Bahu : भारतीय समाज में रिश्तों की अहमियत हमेशा से खास रही है। हर रिश्ता अपनी एक अलग गरिमा और जिम्मेदारी के साथ आता है। इन्हीं रिश्तों में एक है – ससुर और बहू को का है। अक्सर कहा जाता है कि “ससुर, पिता के समान होता है”, और ये सिर्फ एक कहावत नहीं, बल्कि गहरी समझ और भावनाओं से जुड़ी हकीकत है। लेकिन क्या हो जब सुसर ही हैवान बन जाए। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से सामने आया है।

जहां ससुर ने अपने ही बेटे की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ससुर उसका शोषण करके उसको मजबूर किया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना काशीपुर-जसपुर का है। दरअसल, पीड़िता की शादी नौ साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी है। शादी के कुछ महीने बाद पीड़िता का पति विदेश चला गया। जिसके बाद पीड़िता पत्नी अपने ससुराल में अकेले रहती थी। जिसके बाद ससुर का नीयत बहू के उपर खराब होने लगा और वो कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें करता था।

इस दौरान पीड़िता ने इसका विरोध भी किया तो उसे धमकी देता ​था कि बात नहीं मानेगी तो उसे समाज में बदनाम कर देगा। पीड़िता इस चीज से परेशान होकर अपनी सास से मदद मांगी, लेकिन सास भी उनकी बात नहीं सुनी। डर और धमकियों के कारण पीड़िता ने इस दर्दनाक सच्चाई को छुपा रखा। आरोपी ससुर ने कई बार उसे डराकर दुष्कर्म किया और पीड़िता पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार जारी रखा। जिसके बाद कुछ दिन बाद पति विदेश से लौटा तो पत्नी ने अपनी आपबीती सुनाई।

लेकिन ससुर ने भी पति को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता अपने पति के साथ किसी अन्य स्थान पर रहने चली गई, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। 12 मई को रिश्तेदारी में दावत के दौरान आरोपी ससुर ने पति पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो इससे भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!