12 वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, लैब टेक्नीशियन पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख कर सकते हैं आवेदन

पटना : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बिहार के 12वीं पास युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दरअसल, बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने प्रयोगशाला सहायक पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छूक और योग्य उम्मीदवार 14 जून 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इतने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के माध्यम से कुल 143 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वर्गनुसार अनारक्षित वर्ग के लिए 56 पद, अनुसूचित जाति के लिए 22 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 27 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 18, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 5 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पद आरक्षित हैं। कुल पदों में से 48 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।

देना होगा इतना आवेदन शुल्क

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के इच्छूक अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2/ इंटरमीडिएट (साइंस) के साथ उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी गई है। इसके अलावा अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क के रूप में 540 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग को 135 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये रहा आवेदन का पूरा प्रोसेस

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल onlinebssc.com/labassistant25/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
  • उसके बाद लॉग इन पर क्लिक करने के बाद फॉर्म को पूरा कर लें।
  • कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!