आखिरकार आ ही गई पटवारियों की भर्ती, 2300 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, जानें वैकेंसी की पूरी डिटेल नई दिल्ली : अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, गुजरात सरकार ने रेवेन्यू तलाटी यानी पटवारी पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां कुल 2300 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 जून 2025 या उससे पहले gsssb.gujarat.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यह भर्ती गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड करेगी। इस भर्ती के तहत कुल 2300 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और गुजराती या हिंदी भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना जरूरी है। पदों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन/ एलिजिबिलिटी की डिटेल के लिए आपको नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है। चयन प्रक्रिया क्या है? उम्मीदवारों को चार-स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा से शुरू होगी, उसके बाद मुख्य परीक्षा होगी। एक बार जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हो जाते हैं, तो उन्हें डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन राउंड के लिए जाना होगा। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने करीब 19,950 रुपये सैलरी मिल सकती है। ऐसे करें आवेदनस्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट https://gsssb.gujarat.gov.in पर जाएं। 2: होमपेज पर “GSSSB recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें। 3: मांगी गई जानकारी भरें। 4: आवेदन फॉर्म सबमिट करें। 5: जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। 6: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें। Post Views: 426 Please Share With Your Friends Also Post navigation RRB ALP Recruitment 2025 : असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर आवेदन का अंतिम मौका RBI में मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, प्रति घंटे मिलेगी ₹1000 की सैलरी