RRB JE Vacancy 2025: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 2569 पदों पर बंपर भर्ती शुरू, यहां जानें पूरा डिटेल… नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2025 से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, वे अब RRB JE 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 2569 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है। ऑनलाइन फीस का भुगतान 2 दिसंबर तक और फॉर्म में सुधार या करेक्शन की सुविधा 3 से 12 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। आयु-सीमा और छूट इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। आरआरबी ने विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु-सीमा में छूट भी दी है: अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) – 5 वर्ष अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 3 वर्ष दिव्यांग (PWD) – 10 वर्ष कैटेगरी वाइज पदों का विवरण श्रेणीपद संख्यासामान्य (General)1090अनुसूचित जाति (SC)410अनुसूचित जनजाति (ST)210अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)615दिव्यांग (PWD)244 आवेदन शुल्क RRB JE के लिए आवेदन करते समय फीस का भुगतान अनिवार्य है। भुगतान न करने पर आवेदन स्वीकार नहीं होगा। फीस इस प्रकार है: सामान्य, EWS और OBC – 500 रुपये SC, ST, महिला और दिव्यांग उम्मीदवार – 250 रुपये चयन प्रक्रिया चयन चार चरणों में किया जाएगा। स्टेज 1 लिखित परीक्षा: विषय: गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क, सामान्य जागरूकता और सामान्य विज्ञान कुल अंक: 100 समय: 1 घंटे 30 मिनट नेगेटिव मार्किंग: गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे स्टेज 2 लिखित परीक्षा: स्टेज 1 में सफल उम्मीदवारों के लिए आयोजित आगे की प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी। Post Views: 62 Please Share With Your Friends Also Post navigation आज से LPG सिलेंडर हो गया सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या रह गया इसका दाम… AIIMS में अब डॉक्टर पर्चे पर हिंदी में लिखेंगे दवाओं के नाम, सरकार ने दिए निर्देश…