माननीय मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा द्वारा न्यायिक कर्मचारी संघ वार्षिक कैलेंडर का विमोचन एवं भेंट समारोह

माननीय मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा द्वारा न्यायिक कर्मचारी संघ वार्षिक कैलेंडर का विमोचन एवं भेंट समारोह

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा द्वारा छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ के वार्षिक कैलेंडर-२०२६ का गरिमामय समारोह में विमोचन संपन्न हुआ। विमोचन पश्चात जिला शाखा कोरबा के पदाधिकारियों द्वारा न्यायाधीशगणों को कैलेंडर की प्रतियां भेंट की गईं।

   प्रतिनिधिमंडल द्वारा कोरबा जिले के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ न्यायाधीशों से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें वार्षिक कैलेंडर भेंट किया गया, जिनमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
  • श्री संतोष शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश।
  • श्रीमती नीता यादव, न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय।
  • श्री जयदीप गर्ग, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी)।
  • श्रीमती गरिमा शर्मा, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, कोरबा।
  • श्री सुनील कुमार नंदे, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश।
  • कुमारी सीमा प्रताप चंद्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश।
  • श्री अविनाश तिवारी, श्रम न्यायाधीश, श्रम न्यायालय।
  • कुमारी मयुरा गुप्ता, एवं कुमारी डिम्पल, सचिव
  • अन्य न्यायाधीशगण: कु. डॉली ध्रुव, श्रीमती सोनी तिवारी, कु. कुमुदनी गर्ग, श्री सत्यानंद प्रसाद, श्री लव कुमार लहरे एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश कु. ग्रेसी सिंह व कु. तृप्ति राघव।
    प्रतिनिधिमंडल:
    संघ के अध्यक्ष दिनेश टेंगवार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी शरद पटेल, सीनियर कोर्ट मेनेजर विनोद भास्कर, शैलेंद्र अनंत, नेहा चंद्राकर, बाल कृष्ण पटेल, मनीष कश्यप, देवकुमारी, गनपत सिंह, राकेश जगत और शैलेष राठौर उपस्थित रहे।
    मुख्य न्यायाधिपति महोदय एवं समस्त न्यायाधीशों ने संघ के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए सभी कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!