जून में 12 दिन रहेंगे बैंक बंद, जल्द निपटा ले अपना काम आपके शहर में कब रहेगी छुट्टी यहां करें चेक नई दिल्ली : जून के महीने में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, जून 2025 में भारत में बैंक कुल 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे, जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ नियमित साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। जून 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट 1 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश 6 जून (शुक्रवार) बकरीद (केरल में बैंक बंद) 7 जून (शनिवार) बकरीद (गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर अन्य राज्यों में बैंक बंद) 8 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश 11 जून (बुधवार) संत कबीर जयंती / सागा दावा (सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद) 14 जून (शनिवार) दूसरा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश) 15 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश 22 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश 27 जून (शुक्रवार) रथ यात्रा / कांग (ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद) 28 जून (शनिवार) चौथा शनिवार (सभी बैंकों में अवकाश) 29 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश 30 जून (सोमवार) रेमना नी (मिजोरम में बैंक बंद) Post Views: 204 Please Share With Your Friends Also Post navigation COVID – 19 Cases in India : कोरोना वायरस की बढ़ी रफ्तार.. 2700 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, 22 लोगों की मौत पाकिस्तान ने गिराए भारत के 5 लड़ाकू विमान! राफेल घोटाले पर पीएम मोदी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा