Ration Card : छत्तीसगढ़ में रद्द होगा इन लोगों का राशनकार्ड! केंद्र सरकार के नए निर्देश से आयुष्मान कार्ड में भी छाया संकट रायपुर : राशन कार्ड को लेकर केंद्र सरकार के एक निर्देश से छत्तीसगढ़ में कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। निर्देश ये हैं कि जो लोग 6 महीने से राशन नहीं ले रहे हैं, उनका राशन कार्ड रद्द हो सकता है। राष्ट्रीय मीडिया से खबर आने के बाद प्रदेश में हलचल शुरू हो गई है, क्योंकि यहां राशन कार्ड कई सरकारी योजनाओं से लिंक हैं। 6 महीने तक राशन कार्ड नहीं लेने पर राशन कार्ड रद्द इनमें सबसे बड़ी चुनौती आयुष्मान कार्ड को लेकर सामने आ सकती है। प्रदेश में नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी है। गरीबी रेखा से उपर के लाखों परिवारों ने नया राशन कार्ड बनवाया ही इसलिए है ताकि उससे आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके। इनमें से अधिकांश परिवार ऐसे हैं जो महीनों तक राशन नहीं लेते। ऐसे में अगर 6 महीने तक राशन कार्ड नहीं लेने पर राशन कार्ड रद्द होने का नियम प्रदेश में भी लागू होता है, तो आयुष्मान कार्ड का क्या होगा? …तो आयुष्मान कार्ड बनाना होगा मुश्किल हालांकि स्वास्थ विभाग के अधिकारी का कहना है कि एक बार आयुष्मानकार्ड बनने के बाद वह रद्द नहीं होता है। इसलिए राशन कार्ड रद्द होने पर भी इस पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन उन लोगों के लिए मु्श्किल जरुर खड़ी हो सकती है जो राशन कार्ड तो बनावा चुके हैं, लेकिन आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं। अगर इनका ऐसे लोगों को राशन कार्ड रद्द होते हैं तो उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाना मुश्किल होगा। एक आशंका ये भी है कि राशन कार्ड बचाने के लिए चावल की कालाबाजारी और जोर पकड़ सकती है। ऐसे लोगों जिन्हें असल में चावल की जरूरत नहीं है, वो कार्ड बचाने चावल लेकर खुले मार्केट में बेच देंगे। हालांकि खाद्य आयोग के नए अध्यक्ष कहना है कि अभी केंद्र से कोई निर्देश नहीं आए हैं, लेकिन जो भी निर्देश आएंगे, उसमें गरीब और आम लोगों के हित प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। Post Views: 202 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार, किसानों का इस पर्व से है गहरा नाता CG Water Update Today : राजधानी समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट