CG: मेला घुमाने के बहाने शराब पिलाकर मूकबधिर युवती से दुष्कर्म
राजनांदगाव:– जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना में सहयोग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब आरोपी कांशी जांगड़े ने युवती को मेले में घुमाने के बहाने ले गया था। रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद युवती को शराब के नशे में घर के बाहर बेहोश पाया गया। परिजनों के पूछने पर युवती ने इशारों से घटना की जानकारी दी।
युवती के मूकबधिर और श्रवण बाधित होने की जानकारी होने के बावजूद, आरोपी ने उसे शराब पिलाई। नशे की हालत में, आरोपी ने साथी के साथ मिलकर उसे अपने किराए के मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद, पुलिस ने उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए इस गंभीर मामले का खुलासा किया है। मूकबधिर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।