रायपुर : छत्तीसगढ़ का नया रायपुर अब सिर्फ स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि “स्मार्टली कनेक्टेड सिटी” बनने की राह पर है। 30 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर के मोहभट्टा ग्राम में आयोजित एक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक कदम ने नया रायपुर को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ दिया है, जिससे यह क्षेत्र अब किफायती और तेज कनेक्टिविटी के साथ नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ चला है।
मात्र 10 रुपये में सहज यात्रा-
नई मेमू ट्रेन सेवा रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री होते हुए नया रायपुर तक महज 10 रुपये में यात्रा का मौका देती है। यह सुविधा मंत्रालय, सचिवालय, आवासीय क्षेत्रों और शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े हजारों कर्मचारियों, छात्रों और आम लोगों के लिए वरदान साबित होगी। समय और पैसे की बचत के साथ यह ट्रेन नया रायपुर को रायपुर शहर और क्षेत्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने का एक मजबूत पुल बन गई है।
मेमू ट्रेन की खासियतें-
अत्याधुनिक तकनीक: थ्री-फेज मेमू ट्रेन, जो तेज, ऊर्जा-कुशल और आरामदायक है। स्टॉपेज: रायपुर, मंदिर हसौद, नया रायपुर सीबीडी, केंद्री और अभनपुर। सुविधाएं: कुशन सीटें, बड़ी खिड़कियाँ, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, जीपीएस डिस्प्ले, सीसीटीवी और बायो-टॉयलेट।
विकास को नई उड़ान-
यह रेल सेवा नया रायपुर को आवागमन, निवेश और आवासीय विकास के लिए एक आकर्षक केंद्र बनाएगी। पीएम मोदी ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ की 4 रेल परियोजनाओं (लागत ₹2,695 करोड़) को राष्ट्र को समर्पित किया और 7 नई परियोजनाओं की नींव रखी। ये कदम राज्य के रेल नेटवर्क को और मजबूत करेंगे।
स्मार्टली कनेक्टेड सिटी का सपना सच-
नया रायपुर अब सिर्फ स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर तक सीमित नहीं रहा। यह ट्रेन सेवा इसे रायपुर और आसपास के इलाकों से जोड़कर एक ऐसी सिटी बना रही है, जो सुविधा और कनेक्टिविटी में सबसे आगे हो। यह कदम नया रायपुर को न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश के नक्शे पर एक नई पहचान देगा। क्या यह शहर अब निवेश और रोजगार का नया हब बनेगा? आने वाला वक्त इसका जवाब देगा।