नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर देशभर में उत्सव और सेवा कार्यों का दौर चल रहा है। वाराणसी से लेकर दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए मोदी के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां की गई हैं। काशी में बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला वाराणसी में बच्चों ने अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दीं। करीब 500 बच्चों ने स्कूल प्रांगण में मानव श्रृंखला बनाई और “हैप्पी बर्थडे मोदी जी” के नारों से माहौल गूंजा। बिहार को मिली 4 नई ट्रेनें पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार को चार बड़ी रेल सौगातें मिलीं। जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस, जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस और कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस की शुरुआत हुई। धार में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन मध्य प्रदेश के धार जिले में पीएम मोदी ने देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया। यह 2158 एकड़ भूमि पर बनेगा और करीब 3 लाख लोगों को रोजगार देगा। महाराष्ट्र में सेवा पहल – 1 लाख मोतियाबिंद ऑपरेशन महाराष्ट्र भाजपा ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा अभियान चलाने की घोषणा की है, जिसमें एक लाख से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे। साथ ही 10 लाख लोगों की आंखों की जांच और चश्मे का वितरण भी होगा। दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई पेंशन योजना दिल्ली में 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को नई पेंशन योजना से जोड़ने की घोषणा हुई। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए 10 नए रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे। शुभकामनाओं की बाढ़ पीएम मोदी को दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर शुभकामनाएं दीं। वहीं देशभर के नेताओं – पीयूष गोयल, जीतन राम मांझी, स्मृति ईरानी, ओपी चौधरी सहित कई मंत्रियों ने उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। 75 फुट का खास तोहफ़ा गुजरात की दो बहनों ने 75 फुट लंबा कैनवास बनाकर पीएम मोदी को तोहफा दिया, जिसमें 75 पेंटिंग्स और 75 कविताएं दर्ज हैं, जो उनके 75 साल के जीवन सफर को दर्शाती हैं। देशभर में सेवा, विकास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पीएम मोदी का जन्मदिन इस बार केवल उत्सव नहीं, बल्कि जनकल्याण की नई पहल का प्रतीक बन गया है। Post Views: 82 Please Share With Your Friends Also Post navigation दीवाली पर PF यूजर्स को मिल सकता है बड़ा तोहफा, EPFO 3.0 को लेकर आया नया अपडेट, जानिए पूरा मामला… Google Gemini : AI टूल से बनवा रहे हैं तस्वीरें? तो इन खतरों से रहें सावधान, कहीं खो न जाए प्राइवेसी!