PF बैलेंस ऐसे करें चेक, जानें आसान तरीके : अगर आप एक सैलरी पाने वाले कर्मचारी हैं और आपके वेतन से हर महीने EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) में कटौती होती है, तो यह जानना जरूरी है कि आपके खाते में कितना बैलेंस जमा हुआ है। EPF एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है, जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों हर महीने योगदान देते हैं। EPF बैलेंस चेक करने के कई आसान तरीके हैं: EPFO वेबसाइट से EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं ‘Our Services’ में ‘For Employees’ पर क्लिक करें ‘Member Passbook’ चुनें UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें पासबुक और ट्रांजैक्शन डिटेल्स देखें 🔹 मिस्ड कॉल से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें कुछ ही देर में SMS के जरिए बैलेंस मिल जाएगा 🔹 SMS से मोबाइल से टाइप करें: EPFOHO UAN HIN भेजें इस नंबर पर: 7738299899 बैलेंस की जानकारी SMS में मिल जाएगी(HIN के स्थान पर अपनी भाषा कोड डाल सकते हैं, जैसे ENG, MAR, etc.) 🔹 UMANG ऐप से UMANG ऐप डाउनलोड करें EPFO सेवाएं चुनें ‘View Passbook’ पर क्लिक करें UAN और पासवर्ड से लॉगिन कर बैलेंस देखें 🔹 UMANG वेबसाइट से https://web.umang.gov.in पर जाएं EPFO सर्विस चुनें UAN से लॉगिन करें और पासबुक देखें Post Views: 235 Please Share With Your Friends Also Post navigation Teacher Have Sex With Student in School : शिक्षिका ने 12वीं के छात्र के साथ स्कूल में बनाया संबंध, कहा- दिल दे बैठी थी…नहीं हुआ कंट्रोल Petrol Diesel Price Today in India : 90 रुपए नीचे आया पेट्रोल-डीजल का दाम, अक्षय तृतीया से पहले महंगाई की मार झेल रही जनता को बड़ी राहत, जानिए आज का ताजा रेट