नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई हैं इसके बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में आज फिर इज़ाफा देखने को मिला है। बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हुए नए रेट्स के मुताबिक यूपी और बिहार के कई शहरों में दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े महानगरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल डीजल में बढ़ोतरी का असर गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल 8 पैसे बढ़कर ₹87.89 प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर ₹94.70 और डीजल 14 पैसे चढ़कर ₹87.81 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। पटना में पेट्रोल की कीमत 64 पैसे बढ़कर ₹106.11 और डीजल की कीमत 60 पैसे बढ़कर ₹92.92 प्रति लीटर हो गई है। कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हाउ है ब्रेंट क्रूड गिरकर $64.75 प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी हल्की गिरावट के साथ $61.41 प्रति बैरल पर है। चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62 प्रति लीटर मुंबई: पेट्रोल ₹103.44, डीजल ₹89.97 प्रति लीटर चेन्नई: पेट्रोल ₹100.76, डीजल ₹92.35 प्रति लीटर कोलकाता: पेट्रोल ₹104.95, डीजल ₹91.76 प्रति लीटर कैसे तय होते हैं दाम? भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज़ सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं। इसमें कच्चे तेल की कीमत के साथ-साथ एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य टैक्स शामिल होते हैं, जिससे ग्राहकों तक पहुंचते-पहुंचते इनकी कीमत मूल दर से लगभग दोगुनी हो जाती है। Post Views: 245 Please Share With Your Friends Also Post navigation नई टोल नीति : अब एक बार में सालभर की छुट्टी, FASTag पर मिलेंगे फायदे Viral Video : चूहे ने खाए 12 लाख रुपए ATM मशीन के अंदर ही मौत