कांग्रेस प्रवक्ता की भतीजी की दर्दनाक मौत: ‘SORRY मम्मी-पापा’ लिखकर 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

कांग्रेस प्रवक्ता की भतीजी की दर्दनाक मौत: ‘SORRY मम्मी-पापा’ लिखकर 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

दुर्ग:- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार को 16 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान निष्ठा गोस्वामी के रूप में हुई है, जो सेक्टर-10 स्थित श्री शंकरा स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। वह यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राहुल गोस्वामी की भतीजी थी।

घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर की है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा — “SORRY मम्मी-पापा… मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी।”

कमरे में मिली लटकी हुई हालत में

परिजनों के मुताबिक निष्ठा शुक्रवार दोपहर पढ़ने के लिए अपने कमरे में गई थी। देर शाम तक बाहर नहीं आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, जहां वह फंदे से लटकी मिली। घटना के समय घर में सिर्फ उसकी दादी मौजूद थीं।

सरकारी कर्मचारी हैं माता-पिता

निष्ठा के पिता सरकारी वकील और मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। परिवार के अन्य सदस्य उस समय घर से बाहर थे।

आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम ID डिलीट

छात्रा की सहेलियों ने बताया कि निष्ठा सामान्य व्यवहार में थी और किसी तरह के तनाव की बात सामने नहीं आई थी। हालांकि यह सामने आया है कि उसने आत्महत्या से पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था।

पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में किसी ठोस कारण का उल्लेख नहीं है। मोबाइल फोन और डिजिटल गतिविधियों की भी जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!