Pahalgam terror attack जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार एक्शन मोड पर है। पाकिस्तान पर कई तरह की पाबंदिया लगाने के बाद आज पीएम आवास पर हाई लेवल बैठक बुलाई गई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान मौजूद रहे। डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में पीएम मोदी ने सेना को खुली छुट दे दी है। उन्होंने कहा कि सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी गई है। पीएम मोदी ने यह भी साफ किया कि अब टारगेट क्या होगा, तरीका कैसा होगा और कब कार्रवाई की जाएगी, इसका फैसला पूरी तरह से सेना ही करेगी। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। देश की सुरक्षा के लिए जो जरूरी होगा, सेना वही कदम उठाएगी।” 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद देश में भारी आक्रोश देखने को मिला। इसे हाल के वर्षों के सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक माना जा रहा है। हमले के बाद घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हमले में शामिल आतंकियों की तलाश जारी है। इसके लिए सुरक्षाबल जगह-जगह कॉम्बिंग कर रहे हैं। Post Views: 193 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग: खाद्य विभाग में अधिकारियों के तबादले, प्रशासनिक आधार पर जारी हुई सूची, देखें लिस्ट.. ज्वेलरी ठगी कांड: दो महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाया, मौका देख ले भागी सोने के गहने