पति से बात करने के शक पर बीच सड़क पर मारपीट, महिला ने छात्रा के साथ कर दिया ये कांड
मनेंद्रगढ़:- जिले के जनकपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां बीच सड़क पर एक महिला ने स्कूली छात्रा को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि महिला और छात्रा के बीच खूब झूमाझटकी हुई, जिसमें छात्रा के चेहरे पर नाखूनों के कई खरोच आ गए हैं।
लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को किया अलग
इस घटना के दौरान सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने लेकर गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।