CG: राशन कार्ड से राशन नहीं, जिले में हजारों सदस्यों के नाम हटाए गए, ये रही वजह

CG: राशन कार्ड से राशन नहीं, जिले में हजारों सदस्यों के नाम हटाए गए, ये रही वजह

दुर्ग: शासन ने फर्जी राशन कार्ड की सूचना पर दुर्ग जिले के खाद्य विभाग को सत्यापन के लिए निर्देश दिया. खाद्य विभाग ने शासन से मिली सूची के आधार पर सभी कार्ड धारकों का सत्यापन कराया. जिसके बाद अलग अलग कारणों से करीब 16 हजार सदस्यों के नाम काटे गए हैं. सत्यापन की प्रक्रिया जारी है और भी नाम काटे जाने की संभावना है.

खाद्य विभाग के चक्कर काट रहे हितग्राही

दुर्ग जिले के खाद्य विभाग में इन दिनों ऐसे हितग्राही रोज चक्कर काट रहे हैं, जिनके नाम राशन कार्ड की सूची से काट दिए गए हैं. एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड में जिनका आधार अपडेट नहीं हो पाया है. परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो या फिर वे लोग जो पलायन कर दूसरे शहर शिफ्ट हो गए हैं. ऐसे सदस्यों को पिछले महीने का राशन उपलब्ध नहीं होने के कारण हितग्राही अपना नाम जुड़वाने के लिए भटक रहे हैं.

केवाईसी अपडेट नहीं, राशन नहीं

राशन कार्ड हितग्राहियों ने बताया कि किसी एक सदस्य का भी ई केवाईसी अपडेट नहीं होने पर परिवार के किसी भी सदस्य को राशन नहीं दिया जा रहा है. जिसके लिए राशन कार्ड हितग्राही ई केवाईसी के लिए खाद्य विभाग का चक्कर लग रहे हैं.

राशन कार्ड से कटे 16 हजार सदस्यों के नाम

खाद्य नियंत्रक अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद जब सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई, तब फर्जी राशन कार्ड नहीं मिले हैं. कार्डधारियों का नाम नहीं काटा गया है बल्कि विभिन्न कारणों से 16 हजार सदस्यों के नाम काटे गए हैं. इनमें वे लोग शामिल हैं, जिनका आधार कार्ड अपडेट समेत विभिन्न कारणों से राशन कार्ड सूची से नाम काटा गया है. जिनके नाम काटे गए हैं, अगर वह हितग्राही पात्र के श्रेणी में आते हैं तो उनका आधार ई केवाईसी अपडेट कर कार्ड में नाम जोड़कर खाद्यान्न ले सकते हैं.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!