कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में रात के अंधेरे में हाथी का अचानक हमला, दो वाहन चालक बाल-बाल बचे KKR कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत कोरबी-चोटिया सर्किल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना बीते रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई, जब एक विशाल हाथी कटघोरा-अंबिकापुर एनएच 130 के चोटिया टोल प्लाजा के पास स्थित चाचा ढाबा के पीछे पहुंच गया। हाथी की चिंघाड़ सुनते ही पेट्रोल पंप के पास सो रहे वाहन चालकों में दहशत फैल गई और वे इधर-उधर भागने लगे। सूत्रों के अनुसार, हाथी ने दो चालकों का पीछा किया, जिससे वे गिरकर घायल हो गए। हालांकि, वन विभाग की टीम और गजराज वाहन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने में सफलता पाई। इस घटना के बाद होटल, ढाबा और पेट्रोल पंप के कर्मियों ने राहत की सांस ली। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। Post Views: 1,128 Please Share With Your Friends Also Post navigation ट्रक के भीतर जा घुसी कार 1 युवक, 1 युवती की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत विजयादशमी के अवसर पर सरगुजा पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र अम्बिकापुर मे शस्त्र पूजन