New GST Rates :आज से लागू हुए नए GST रेट, कार, टीवी AC हुए सस्ते, पर LPG का क्‍या होगा?

नई दिल्ली। देशभर में 22 सितंबर से नया GST सिस्टम लागू हो गया है। अब तक चार स्लैब पर चल रहा टैक्स सिस्टम पूरी तरह बदलकर केवल दो स्लैब – 5% और 18% कर दिया गया है। वहीं लक्जरी और सिन प्रोडक्ट्स पर सीधा 40% टैक्स लगाया जाएगा। 3 सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया गया यह फैसला, 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद का सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है।

क्या LPG सिलेंडर सस्ता होगा?

लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल LPG सिलेंडर को लेकर है। लेकिन साफ कर दिया गया है कि नए सिस्टम में LPG पर कोई बदलाव नहीं होगा।

  • घरेलू सिलेंडर → पहले की तरह 5% GST।
  • कमर्शियल सिलेंडर → पहले की तरह 18% GST।

यानी घरेलू और होटल-रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर दोनों की कीमतें जस की तस रहेंगी।

खाने-पीने की चीजें सस्ती

  • घी, पनीर, मक्खन
  • आइसक्रीम, जैम, अचार
  • ड्राई फ्रूट्स

FMCG कंपनियां कीमत घटाने का ऐलान कर चुकी हैं। इससे आम लोगों की रसोई का बोझ हल्का होगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो सेक्टर पर असर

  • टीवी अब ₹2,500 से ₹85,000 तक सस्ता।
  • रूम AC की कीमतों में ₹4,700 तक की राहत।
  • डिशवॉशर पर ₹8,000 तक की राहत।
  • छोटी कारों पर सिर्फ 18% GST।
  • बड़ी कारों पर 28% GST।

हेल्थकेयर और एजुकेशन सेक्टर

  • दवाइयों और मेडिकल डिवाइस पर टैक्स घटकर 5% रह गया।
  • एजुकेशन से जुड़ी सामग्री और सेवाएं भी सस्ती हुईं।

इससे आम आदमी की जेब पर बोझ घटेगा और राहत मिलेगी।

 LPG सिलेंडर की कीमतें जस की तस हैं, लेकिन खाने-पीने से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, गाड़ियां, दवाइयां और पढ़ाई-लिखाई तक, कई चीजें अब पहले से सस्ती हो गई हैं। नया जीएसटी सिस्टम आम लोगों को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!