उदयपुर ब्लॉक में समग्र शिक्षक फेडरेशन का नया ब्लॉक अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

उदयपुर ब्लॉक में समग्र शिक्षक फेडरेशन का नया ब्लॉक अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

उदयपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई उदयपुर में आज ब्लॉक अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ। चुनाव प्रभारी बजरंग दास के समक्ष केवल एक नामांकन पत्र रविंद्र सिंह ओटी द्वारा दाखिल किया गया, जिसके चलते उन्हें निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र सिंह ओटी को प्रमाण पत्र, शाल-श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने शिक्षक व छात्र हित में कार्य करने तथा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नानसाय मिंज, पूर्व सचिव बबलू तिग्गा, पूर्व कोषाध्यक्ष कुंद साय टेकाम, पूर्व महिला अध्यक्ष सुषमा सिंह सहित संपत्ति सिंह, शशि कला, रामपति बैगा, देवमोहन, जितेंद्र पैकरा, छोटेलाल बृजवानी, सलमोन, डीपी सिंह, मिथुन सिंह, महेश्वर साय, श्यामलाल, ईश्वर सिंह, संजय बजरंगी, लल्लू पोर्ते, हीरालाल प्रजापति, दीप नारायण राजवाड़े, राजेंद्र यादव, रामपति बैग, शशिकला पैकरा, वेद राम, अजय, हरिनंदन सिंह एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और नवचयनित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!