म्यूजिक कंपोजर सचिन सांघवी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर युवती से यौन उत्पीड़न का आरोप…

म्यूजिक कंपोजर सचिन सांघवी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर युवती से यौन उत्पीड़न का आरोप…

मुंबई। बॉलीवुड गायक और संगीतकार सचिन सांघवी को एक युवती को संगीत एल्बम में मौका देने और शादी का वादा करके कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ के हिट गानों के लिए मशहूर सांघवी

एक अधिकारी ने बताया कि ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ के हिट गानों के लिए मशहूर सांघवी को बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि वह फरवरी 2024 में सांघवी के संपर्क में आई थी और गायक ने ‘इंस्टाग्राम’ पर उसे एक संदेश भेजा था। 

स्टूडियो में बुलाया और शादी का प्रस्ताव देकर किया यौन उत्पीड़न

अधिकारी ने बताया कि गायक-संगीतकार ने कथित तौर पर उसे अपने संगीत एल्बम में मौका देने का वादा किया था और दोनों ने एकदूसरे को अपने फोन नंबर दिए थे।उन्होंने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि सांघवी ने उसे अपने स्टूडियो में बुलाया और शादी का प्रस्ताव देकर कई मौकों पर उसका यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद गायक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!