दिवाली की रात हत्या: घर में खून से लथपथ मिला शव, मां दूसरे कमरे में सो रही थी पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ था विवाद… जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के कोटमीसोनार गांव में एक व्यक्ति का मर्डर हुआ है। 20 अक्टूबर की रात खून से लथपथ बालमुकुंद सोनी (50 साल) का शव उन्हीं के घर के अंदर जमीन पर मिला। शव पर धारदार हथियार के निशान थे। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है उनकी मां दूसरे कमरे में सो रही थीं। हत्या का कारण अभी अज्ञात है। बताया जा रहा है दिवाली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर मोहल्ले के लोगों से बालमुकुंद का विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बालमुकुंद सोनी अविवाहित थे और अपनी बुजुर्ग मां के साथ रेलवे स्टेशन चौक के पास रहते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दीपावली की रात कुछ लोग उनके घर के पास पटाखे फोड़ रहे थे, जिससे तेज आवाज के कारण मां-बेटे को परेशानी हो रही थी। बालमुकुंद ने पटाखों को दूर फोड़ने को कहा था, जिस पर विवाद भी हुआ था। एसडीओपी प्रदीप सोरी ने बताया कि बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने बालमुकुंद सोनी पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई और हमलावर फरार हो गया। घटना के समय उनकी मां दूसरे कमरे में सो रही थीं। बालमुकुंद के अन्य भाई दूसरे घरों में रहते हैं। घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई है और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम को भी बुलाया गया है। जांच तेज कर दी गई है, हालांकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। Post Views: 171 Please Share With Your Friends Also Post navigation शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार CG NEWS : पीएम किसान योजना में रिश्वतखोरी! त्रुटि सुधार के लिए ऑपरेटर ने वसूले 4 हजार रूपये…