अंबिकापुर में 25 लाख की मोबाइल चोरी: गुदरी चौक के मोबाइल दुकान में सेंधमारी, 100 महंगे फोन उड़ा ले गए चोर..
अंबिकापुर। शहर के व्यस्ततम इलाके गुदरी चौक में स्थित गोलू मोबाइल दुकान में 25 लाख रुपए की बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। 5 नवंबर की रात चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में 1 फीट का छेद कर अंदर घुसकर करीब 100 महंगे मोबाइल फोन उड़ा लिए। इनमें आईफोन, सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। वहीं सस्ती कंपनियों के फोन दुकान में ही छोड़ दिए।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने हैंड ड्रिलर (बिना मशीन वाले पेचकस) से दीवार में छेद कर सेंधमारी की। सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी अंदर घुसता हुआ दिखाई दिया है, जबकि दूसरा आरोपी बाहर निगरानी में था। घटना के दौरान दुकान में लगा अलर्ट अलार्म भी बजा, लेकिन रात के सन्नाटे में किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।
दुकान संचालक विक्रांत जायसवाल और विवेक जायसवाल रोज की तरह रात में दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। देर रात चोरों ने पीछे से सेंध लगाई और कीमती मोबाइल अपने साथ ले गए। सुबह जब संचालक दुकान पहुंचे, तो पीछे की दीवार टूटी हुई मिली।
कैश काउंटर को नहीं छुआ
चोरों ने सिर्फ मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया। कैश काउंटर में रखी नगदी और एक सोने की अंगूठी सुरक्षित मिली। पुलिस के अनुसार, चोरों ने सिर्फ पैक्ड महंगे मोबाइल लिए और सस्ते ब्रांड के फोन दुकान के पीछे फेंक दिए। वहीं दुकान के पीछे करीब 7 से 8 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन और खाली डिब्बे पड़े मिले हैं। पुलिस ने इन सामानों को जब्त कर जांच शुरू की है।
CCTV फुटेज में एक चोर की तस्वीर साफ
सीसीटीवी कैमरों में एक चोर स्पष्ट दिखा है। पुलिस को शक है कि चोरी करने वाला गिरोह बाहरी है और उन्होंने पहले से दुकान की रेकी की थी। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
नगर के बीचोंबीच हुई इस बड़ी चोरी ने स्थानीय व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के समय ठंड और सन्नाटा का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।