दूसरे की जमीन को अपना बताकर किया लाखों का सौदा, फिर ऐसे हुआ मामले का खुलासा…
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां दूसरे की जमीन को अपना बताकर एक आरोपी ने व्यवसायी से 20 लाख रुपए की ठगी की है। व्यवसायी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
दूसरे की जमीन को अपना बताकर की ठगी
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां एक आरोपी ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर व्यवसायी से इसका 65 लाख रुपए में सौदा करा लिया और फिर एडवांस के नाम पर 20 लाख रुपए भी ले लिए। वहीं जब व्यवसायी ने रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया तो आनाकानी करने लगा और फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद व्यवसायी ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
एडवांस और जमीन एग्रीमेंट के नाम पर लिए पैसे
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के राजपुर में रहने वाले महेश कुमार देवांगन ने 2 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अंबिकापुर में जमीन की तलाश कर रहा था, तभी उसकी मुलाकात नमनाकला गांव में रहने वाले निकुंज गुप्ता से हुई। 1 अप्रैल 2022 में उसने उसे बताया कि नमनाकला गांव में उसके नाम से 10 डिसमिल जमीन है, जिसे वह बेचना चाहता है। जिसके लिए उसने उससे उसका 65 लाख रुपए में सौदा किया। इसके बाद आरोपी ने एडवांस और जमीन एग्रीमेंट के नाम पर उससे 20 लाख रुपए ले लिए।
मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
20 लाख रुपए लेने के बाद व्यवसायी ने जब उससे जमीन रजिस्ट्री की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा। कुछ दिन बाद उसने उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया। इसके बाद जब व्यवसायी ने जमीन के रिकॉर्ड चेक कराए तो वह दूसरे के नाम पर थी। जिसके बाद व्यवसायी को अपने साथ हुए ठगी का ऐहसास हुआ। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है।