सक्ती के RKM पावर प्लांट में बड़ा हादसा: 131 फीट ऊंचाई से गिरी लिफ्ट, 3 मजदूरों की मौत, 7 हालत गंभीर… सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बॉयलर मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों को ले जा रही लिफ्ट अचानक करीब 40 मीटर (131 फीट) की ऊंचाई से नीचे गिर गई। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, 10 मजदूर लिफ्ट में सवार होकर पांचवीं मंजिल तक जा रहे थे, लेकिन लगभग 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद लिफ्ट का बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी घायलों को निजी फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक मजदूरों के नाम अंजनी कुमार मिश्रीलाल रविंद्र कुमार घायल मजदूर बबलू प्रसाद गुप्ता राम सिंह विजय सिंह संजय कुमार राम केश रतन बलराम परिजन और मजदूरों का हंगामा हादसे के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों और उनके परिजन प्लांट गेट के बाहर जमा हो गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी की आशंका पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय मजदूर बॉयलर की मरम्मत (मेंटेनेंस) के काम में लगे हुए थे। प्रारंभिक जांच में लिफ्ट में तकनीकी खराबी की बात सामने आई है, हालांकि प्रबंधन की लापरवाही को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मजदूर बोले – नियमित जांच नहीं होती थी स्थानीय मजदूरों का कहना है कि लिफ्ट की तकनीकी जांच लंबे समय से नहीं की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन की लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। Post Views: 58 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ की बेटी, देश का गौरव: लखनी साहू को मिला ‘MY Bharat NSS राष्ट्रीय पुरस्कार’, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित तेज़ रफ्तार ट्रक चालक ने 12 गौवंश को रौंदा, 7 की मौत, 4 गंभीर…