कलयुगी बेटे ने रिश्ते को किया तारतार, मां को मौत के घाट उतारा, फिर थाने जाकर दिया सरेंडर
गाजियाबाद:- मोदीनगर थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 65 वर्षीय मधु देवी की उनके बेटे राहुल शर्मा ने दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी और चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात के तुरंत बाद आरोपी खुद मोदीनगर थाने पहुंचा और मां की हत्या करने की बात कबूल कर दी,
जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मौके पर पहुंचकर खून से सना शव बरामद किया। पुलिस के मुताबिक हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल हुआ है और प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद को वजह माना जा रहा है, जबकि आरोपी से पूछताछ जारी है और हर पहलू की जांच की जा रही है।