नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाएं अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही हैं। युद्धाभ्यास के तहत भारतीय नौसेना ने अरब सागर में तैनात युद्धपोतों से कई एंटी-शिप मिसाइलें दागीं। नौसेना ने बताया कि इन मिसाइल फायरिंग्स ने लंबी दूरी तक सटीक हमले की क्षमता, प्लेटफॉर्म, सिस्टम और चालक दल की तत्परता को फिर से साबित किया। भारतीय नौसेना किसी भी समय, कहीं भी, युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है।

इससे पहले, नौसेना ने स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को अरब सागर में तैनात किया था। यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रणनीतिक संदेश माना जा रहा है। यह तैनाती 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई। ‘एक्स’ पर साझा सैटेलाइट तस्वीरों में विक्रांत को अरब सागर में देखा गया। नौसेना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “एकता में शक्ति, उद्देश्यपूर्ण उपस्थिति।”

पोस्ट में #MissionReady और #AnytimeAnywhereAnyhow जैसे हैशटैग भी शामिल थे। पहलगाम हमले से देशभर में गुस्सा है। लोग पाकिस्तान को करारा जवाब देने की प्रतीक्षा में हैं। तीनों सेनाओं ने किसी भी स्थिति में दुश्मन को जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है। 22 अप्रैल को पहलगाम के ‘मिनी स्विटरलैंड’ में हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह पुलवामा (2019) के बाद सबसे घातक हमला था।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!