केसीसी लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी, धोखाधड़ी के आरोप में कांग्रेस विधायक समेत दो लोगों पर मामला दर्ज… जांजगीर-चांपा। एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां किसान क्रेडिट कार्ड लोन के नाम पर एक किसान से करोड़ों की ठगी की गई है। फरसवानी निवासी राजकुमार शर्मा ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच जिला सहकारी समिति बम्हनीडीह में पदस्थ रहे प्रबंधक बालेश्वर साहू और विक्रेता गौतम राठौर ने मिलकर बड़ी साजिश को अंजाम दिया। प्रार्थी को 50 एकड़ जमीन पर KCC लोन लेने की सलाह देकर उसका एचडीएफसी बैंक चांपा में खाता खुलवाया गया। आरोपियों ने उससे ब्लैंक चेक लेकर करीब 24 लाख रुपये की राशि अपने और अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर ली। यही नहीं, प्रार्थी, उसकी मां जयतिन शर्मा और पत्नी नीता शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लगाकर कुल 42 लाख 78 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पूरा मामला छल, कपट और धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसकी पुष्टि जांच में भी हो चुकी है। थाना चांपा में आरोपियों बालेश्वर साहू और गौतम राठौर के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। Post Views: 105 Please Share With Your Friends Also Post navigation बदमाशों की हैवानियत! थाने पहुंची पीड़िता को पुलिस ने वापस लौटाया, एसपी से शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस बड़ा हादसा : हसदेव नदी में डूबे पांच लोग, ग्रामीणों ने एक युवक और युवती की बचाई जान, तीन लापता